UP Board 10th,12th Result 2024: इस डेट को हो सकता है जारी, जानें क्या है लेटेस्ट अपडेट्स

UP Board 10th,12th Result 2024: इस डेट को हो सकता है जारी, जानें क्या है लेटेस्ट अपडेट्स

यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं उत्तर पुस्तिकाओं की मूल्यांकन प्रक्रिया समाप्त हो गई है. अब यूपी बोर्ड की परीक्षा में शामिल 55 लाख से अधिक स्टूडेंट्स को रिजल्ट का इंतजार है. नतीजे UPMSP की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in, upresults.nic.in और upmspresults.up.nic.in पर जारी किए जाएंगे. परीक्षा का आयोजन 22 फरवरी से 9 मार्च 2024 तक किया गया था. आइए जानते हैं कि रिजल्ट कब तक जारी किया जा सकता है.

2023 में यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा का रिजल्ट एक ही दिन 25 अप्रैल को घोषित किया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस बार भी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के नतीजे 25 अप्रैल को जारी किए जा सकते हैं. हालांकि अभी UPMSP ने रिजल्ट की कोई डेट नहीं जारी की है.

कब पूरी हुई मूल्यांकन प्रक्रिया?

यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए 55 लाख से अधिक लड़के-लड़कियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. वहीं परीक्षा केंद्रों पर अधिक सख्ती के कारण 3 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने एग्जाम नहीं छोड़ दिया था. 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू होकर 9 मार्च 2024 तक चली थी. दोनों कक्षाओं के उत्तर पुस्तिकाओं की मूल्याकंन के लिए 1,47,097 परीक्षक नियुक्त किए गए थे और मूल्यांकन प्रक्रिया 31 मार्च को पूरी हुई थी.

कहां और कैसे चेक करें रिजल्ट?

UPMSP की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं.

होम पेज पर 10वीं रिजल्ट 2024/12वीं रिजल्ट 2024 के लिंक पर क्लिक करें.

अब स्टूडेंट्स रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.

रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.

कहां मिलेगी मार्कशीट?

रिजल्ट घोषित होने के कुछ दिनों बाद स्टूडेंट्स अपने संबंधित स्कूलों से अपनी मार्कशीट प्राप्त कर सकते हैं. यदि किसी भी छात्र के मार्कशीट में उसका नाम,जन्म तिथि या अभिभावक के नाम में गलती होती है, तो वह बोर्ड कार्यालय में संपर्क कर उसे सही करा सकते हैं.

पिछले 5 सालों में किस डेट को घोषित हुए रिजल्ट

2023 में 25 अप्रैल को, 2022 में 18 जून को, 2021 में 31 जुलाई को, 2020 में 27 जून को और 2019 में यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 27 अप्रैल को घोषित किया गया था.

Leave a Reply

Required fields are marked *